6 मई 2025 - 15:29
बग़दाद यात्रा को लेकर खौफ मे जौलानी, अमेरिका से सिक्योरिटी मांगी 

इराकी सरकार के एक सूत्र ने बताया है कि अल-जौलानी ने बगदाद में अरब शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका से जमानत का अनुरोध किया है।

तुर्की, इस्राईल और अमेरिका की मदद से सीरिया की सत्ता पर क़ाबिज़ आतंकी समूह HTS के सरग़ना और ISIS के पूर्व डिप्टी जौलानी इराक में होने वाले अरब शिखर सम्मेलन मे शामिल होने को लेकर खौफ मे है। सीरिया और इराक मे कई जघन्य अपराधों और जनसंहार मे शामिल आईएसआईएस के पूर्व डिप्टी जौलानी अदालत की नजर मे फरार अपराधी है। 

इराकी सरकार के एक सूत्र ने बताया है कि अल-जौलानी ने बगदाद में अरब शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका से जमानत का अनुरोध किया है।

अल-जौलानी ने इराक में संभावित हमले की आशंका के चलते अमेरिका से सुरक्षा गारंटी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि अल-जौलानी ने यह अनुरोध बगदाद द्वारा दी गई गारंटी के बावजूद किया है। 

सूत्रों ने बताया कि बगदाद ने अरब शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अल-जौलानी की सुरक्षा के संबंध में कई गारंटी दी हैं, लेकिन दमिश्क का HTS प्रशासन उन्हें पर्याप्त नहीं मानता है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha