ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़्ची ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए बातचीत शुरू करने की यूरोपीय संघ की हालिया कोशिश को सिरे से नकार दिया है। ईरानी विदेश मंत्री का यह बयान उस समय आया जब EU की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास ने ईरान से जल्द परमाणु एक्टिविटीज पर बातचीत शुरू करने की अपील की थी।
अराक़्ची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि कालास ने Non-Proliferation Treaty (NPT) के सिद्धांतों को नजरअंदाज किया है। इस संधि में यह साफ कहा गया है कि सभी सदस्य देशों, जिनमें ईरान भी शामिल है, को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु तकनीक को विकसित करने, रिसर्च करने और इस्तेमाल करने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की इस अपील से ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उसके अधिकारों को ठेस पहुंचती है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह अपील पहले से मौजूद परमाणु समझौतों की जटिलताओं को नजरअंदाज करती है।
आपकी टिप्पणी