2 मई 2025 - 16:42
इस्राईल मे अमनो अमान नाम की कोई चीज नहीं होगी 

लिबरमैन ने नेतन्याहू सरकार पर बरसते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में यमन से दागी गई दो मिसाइलों के कारण लाखों लोगों को पनाह गाहों मे जाना पड़ा है।

गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे ज़ायोनी शासन को यमन के सामने असहाय रहने पर पूर्व ज़ायोनी युद्ध मंत्री ने आड़े हाथों लेते हुए यमन के हमलों पर गहरी चिंता जताई । इस्राईल मे बढ़ते विभाजन और और असुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार को दोष देते हुए लिबरमैन ने कहा कि जब तक इस्राईल में विनाश का राज रहेगा, हम कभी सुरक्षित नहीं रह सकेंगे।

लिबरमैन ने नेतन्याहू सरकार पर बरसते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में यमन से दागी गई दो मिसाइलों के कारण लाखों लोगों को पनाह गाहों मे जाना पड़ा है।

ज़ायोनी रेडियो ने हाल ही में यमन के सशस्त्र बलों द्वारा मक़बूज़ा फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर किए गए मिसाइल हमलों का भी उल्लेख किया और कहा कि गज़्ज़ा पट्टी में लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से कब्जे वाले क्षेत्रों पर 25 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha