ईरान के खिलाफ अमेरिका के नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया जताते हुए ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे देशों के अधिकारों पर डाका डालने की अमेरिका की पुरानी आदत है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई ने आर्थिक और व्यापार क्षेत्रों में तेहरान के साथ सहयोग के बहाने ईरान और कई अन्य देशों में कुछ व्यक्तियों और कानूनी संस्थाओं के खिलाफ नए अमेरिकी प्रतिबंधों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ईरान के खिलाफ क्रूर अमेरिकी प्रतिबंधों को मानवाधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन बताया।
इस्माइल बक़ाई ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ईरानी कंपनियों के खिलाफ जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वह अमेरिका द्वारा अन्य देशों के अधिकारों और प्रावधानों को कुचलने का तरीका है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी आर्थिक नीति निर्माता आतंकवाद के माध्यम से विकासशील देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और कानूनी संबंधों को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नये प्रतिबंधों को ईरानी जनता के विरुद्ध अधिकतम दबाव की विफल एवं आपराधिक नीति का संकेत बताते हुए कहा कि अमेरिकी निर्णयकर्ताओं की यह कार्रवाई कूटनीतिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में गंभीरता की कमी का स्पष्ट प्रमाण है।
उन्होंने ईरानी जनता के प्रति अमेरिका की दीर्घकालिक दुश्मनी ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों से ईरानी जनता का अमेरिका के लिए अविश्वास और संदेह और मजबूत हुआ है।
आपकी टिप्पणी