गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे ज़ायोनी राष्ट्र के जंगलों मे इस सदी की सबससे भीषण आग लगी हुई है जो अब मक़बूज़ा कुदस शहर तक पहुँच चुकी है। कुदस के जंगलों मे ऐसी भीषण आग लगी कि 24 घंटों में ही हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आग की चपेट में आने से अब तक 13 लोग घायल हो चुके हैं, फिलहाल शुरुआती तौर पर जो जानकारी अभी तक सामने आ रही है, उसमें किसी की मौत की खबर नहीं है। अवैध राष्ट्र ने आग पर काबू पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरों में यरुशलम से तल अवीव हाइवे पर आग दहकती दिख रही है, और आसपास की पहाड़ियों पर घना धुएं का बड़ा गुबार नजर आ रहा है। कई लोग अपनी कारों को छोड़कर आग की लपटों से दूर भागते हुए देखे गए। ज़ायोनी मीडिया के अनुसार, 160 से अधिक बचाव और फायर फाइटर्स दल आग बुझाने के अभियान में लगे हुए हैं। दर्जनों विमान और हेलीकॉप्टर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और देश की सेना भी खोज और बचाव अभियान में सहायता कर रही है।
आपकी टिप्पणी