9 मई 2025 - 17:16
इस्राईल से संबंध खत्म करके ग़ैरत का सुबूत दें मुस्लिम देश 

मैं अरब देशों से कह रहा हूं कि आप खुद को अरब मानते हैं, आपका जातीय समूह कहां है? कुछ अरब देशों ने अभी तक ज़ायोनी शासन के साथ संबंध नहीं तोड़े हैं! वह मुसलमानों को भूखा-प्यासा रखते हैं, लेकिन कुछ अरब देश हत्यारे शासन के साथ संबंध बढ़ा रहे हैं।

गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे ज़ायोनी शासन की निंदा करते हुए तेहरान के इमामे जुमा आयतुल्लाह सय्यद अहमद खातमी ने मुस्लिम देशों से अपील की है कि वह ज़ायोनी शासन से अपने संबंधों को खत्म करते हुए इंसानी और दीनी ग़ैरत का सुबूत दें। 

फिलिस्तीन के लिए मुस्लिम जगत से समर्थन मांगते हुए तेहरान के इमामे जुमा आयतुल्लाह अहमद ख़ातमी ने अपने जुमे के खुतबों में मुस्लिम देशों से गज़्ज़ा की हिमायत की अपील की। 

उन्होंने कहा कि ज़ायोनी सरकार ने पिछले एक साल में 50 हज़ार से अधिक लोगों को शहीद कर दिया है और लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है, लेकिन तथाकथित मुस्लिम देशों ने आपराधिक चुप्पी साध रखी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं अरब देशों से कह रहा हूं कि आप खुद को अरब मानते हैं, आपका जातीय समूह कहां है? कुछ अरब देशों ने अभी तक ज़ायोनी शासन के साथ संबंध नहीं तोड़े हैं! वह मुसलमानों को भूखा-प्यासा रखते हैं, लेकिन कुछ अरब देश हत्यारे शासन के साथ संबंध बढ़ा रहे हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha