यमन ने अमेरिका और इस्राईल के बर्बर हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ज़ायोनी शासन को उसकी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा बिन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला सिर्फ एक सन्देश था अगर ग़ज़्ज़ा के खिलाफ अपराध ऐसे ही जारी रहे तो हम इस्राईल के हर हवाई अड्डे को निशाना बनाएंगे और उन्हें ठप कर देंगे।
अंसारुल्लाह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग़ज़्ज़ा के समर्थन में यमन के अभियान को जारी रखने और तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि हम फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ हैं और बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमला केवल एक चेतावनी थी यदि ग़ज़्ज़ा पर अतिक्रमण नहीं रोका गया तो दुश्मन के दूसरे हवाई अड्डों पर भी हमला किया जाएगा।
अंसारुल्लाह यमन की राजनीतिक परिषद के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद अल-बुख़ैती ने कल रात यमन के खिलाफ अमेरिकी-ज़ायोनी दुश्मन के बर्बर हमलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम दुश्मन के अतिक्रमण का जवाब देंगे और ग़ज़्ज़ा को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे।
आपकी टिप्पणी