मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिका की ओर से लगातार ईरान पर हमले की धमकियों के बीच ईरान और रूस के बीच कई बड़े समझौते को मंजूरी मिल गई है। एक बार फिर रूस ने ईरान के साथ कई अहम रणनीतिक साझेदारी के लिए समझौते किए हैं जिन्ह रूसी संससद पहले ही मंजूरी दे चुकी है वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अब इसको मंजूरी दे दी है ।
इसी साल जनवरी में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की मॉस्को यात्रा के दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौता हुआ था जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा और एकतरफा प्रतिबंधों के खिलाफ संयुक्त प्रतिरोध तक कई क्षेत्रों में मजबूत संबंध बनाने के लिए आपसी प्रतिबद्धता की बात कही गई थी, हालांकि, इसमें दोनों में किसी देश पर किसी तीसरे देश के आक्रमण के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई का प्रावधान नहीं है।
आपकी टिप्पणी