गज़्ज़ा मे ज़ायोनी सेना के हाथों पिछले लगभग दो साल से जारी कत्ले आम मे शहीद होने वाले मज़लूमों की संख्या 51 हजार से पार हो गई है जबकि लाखों लोग घायल और 11 हजार से अधिक लापता हैं।
गज़्ज़ा पट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में अतिक्रमणकारी ज़ायोनी सेना के हमलों में 37 और फिलिस्तीनियों के शहीद होने तथा 62 अन्य के घायल होने की खबर दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ लोग अभी भी सड़कों पर और मलबे के नीचे हैं, और उन्हें राहत पहुंचाना संभव नहीं हो सका है।"
गज़्ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 18 मार्च को युद्ध विराम के उल्लंघन के बाद से गज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के हमलों की शुरुआत से अब तक 1,864 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,890 अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा, 7 अक्टूबर 2023 से गज़्ज़ा के खिलाफ ज़ायोनी शासन के नरसंहार में शहीदों की संख्या 51,240 तक पहुंच गई जबकि घायलों की संख्या 116,931 तक पहुंच गई है। गज़्ज़ा पट्टी में 11,000 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं।
आपकी टिप्पणी