21 अप्रैल 2025 - 14:50
ईरान ने दिए अमेरिका से समझौते के संकेत, परमाणु समझौते की रूपरेखा करेंगे तय 

दोनों पक्षों ने इस बातचीत को सकारात्मक कहा है। साथ ही अगले सप्ताह फिर बैठक करने पर राजी हुए हैं।

ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत के दूसरे दौर के बाद ईरान और अमेरिका दोनों ने इस वार्ता को सकारात्मक बताया है। ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का दूसरा दौर शनिवार को इटली के रोम में पूरा हो गया। ओमान दूतावास में दोनों पक्षों में करीब चार घंटे तक वार्ता हुई। दोनों पक्षों ने इस बातचीत को सकारात्मक कहा है। साथ ही अगले सप्ताह फिर बैठक करने पर राजी हुए हैं।

परमाणु कार्यक्रम पर ईरान और अमेरिका की अगले दौर की वार्ता ओमान में होगी। ईरान ने कहा है कि अब कि परमाणु समझौते के लिए रूपरेखा तैयार करना शुरू किया जाएगा। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़्ची  ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया कि अमेरिका के साथ बातचीत को अगले चरण में ले जाने पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, 'अगले फेज में ओमान में विशेषज्ञ स्तर की बैठक होगी। इससे विशेषज्ञों को समझौते के लिए एक ढांचा तैयार करने का अवसर मिलेगा। ओमान के विदेश मंत्रालय ने ने कहा कि बैठकों का मकसद एक निष्पक्ष और स्थायी समझौता है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ईरान प्रतिबंधों से मुक्त हो जाए। साथ ही ईरान शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा विकसित करने की अपनी क्षमता बनाए रख सके।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha