25 अप्रैल 2025 - 14:22
अमेरिका ने यमन के 3 राज्यों पर की भीषण बमबारी

अमेरिकी युद्धक विमानों ने जुमेरात देर रात यमन के सनआ, मआरिब और उमरान प्रांतों पर बमबारी की। उत्तरी यमन के उमरान प्रांत के सुफियान क्षेत्र को भी अमेरिकी युद्धक विमानों ने दो बार निशाना बनाया

'गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे इस्राईल के खिलाफ मैदान मे उतरने वाले यमन के खिलाफ ज़ायोनी शासन के समर्थन मे अमेरिका ने मोर्चा खोल हुआ है। यमन की आम जनता और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने वाले अमेरिका ने एक बार फिर यमन के कम से कम तीन प्रांतों पर भीषण बमबारी करते हुए जन केन्द्रों और इस देश के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी युद्धक विमानों ने जुमेरात देर रात यमन के सनआ, मआरिब और उमरान प्रांतों पर बमबारी की। उत्तरी यमन के उमरान प्रांत के सुफियान क्षेत्र को भी अमेरिकी युद्धक विमानों ने दो बार निशाना बनाया।अल-मसीरह नेटवर्क ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि यह हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब यमन की सशस्त्र सेनाएं ज़ायोनी दुश्मनों के हितों और लाल सागर तथा अदन की खाड़ी में हमलावरों के ठिकानों पर अभूतपूर्व हमले जारी रखे हुए हैं। अल मसीरह ने कहा कि यमनी प्रांतों पर अमेरिकी हवाई हमले, यमन के बहादुर और इरादे के पक्के लोगों की इच्छाशक्ति को तोड़ने के वाशिंगटन के हताशापूर्ण प्रयासों को उजागर करते हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha