गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे इस्राईल के समर्थन में यमन पर हमले कर रहे अमेरिका केहमलों का प्लान एक बार फिर लीक हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमन पर हुए हमले का प्लान एक बार फिर लीक हो गया है। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यमन पर मार्च में हुए हमले की डिटेल का एक प्लान लीक कर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर हूती पर हमले का प्लान लीक किया है।
आरोप है कि पीट हेगसेथ ने यमन के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हमले की संवेदनशील जानकारी को सिग्नल पर लीक कर दिया है। यह मामला अत्यंत गंभीर है। हेगसेथ ने यह जानकारी एक निजी सिग्नल ग्रुप में साझा की, जिसमें उनकी पत्नी जेनिफर राउचेट हेगसेथ, भाई फिल हेगसेथ और निजी वकील टिम पार्लटोर सहित करीब एक दर्जन लोग शामिल थे।
ट्रम्प कैबिनेट के बड़े अधिकारियों ने यमन पर हमले की सीक्रेट प्लानिंग पर चर्चा के लिए एक मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में बेहद संवेदनशील जानकारियां शेयर की जा रही थी। इस ग्रुप में अमेरिका यमन पर कब हमला करेगा, हमला कब होगा, इस तरह की जानकारी शेयर की जा रही है।
आपकी टिप्पणी