20 अप्रैल 2025 - 19:34
ईरान जल्द ही कर सकता है आधुनिक युद्धपोत का अनावरण 

हमने एक ऐसा जहाज बनाया है जो उसी डिजाइन के अमेरिकी मॉडल्स से बेहतर है और जरूरत पड़ने पर हम इसका अनावरण भी कर सकते हैं।

ईरान की सैन्य उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए ईरानी कमांडर ने कहा है कि हम जल्द ही आद्युनिक युद्धपोत का अनावरण कर सकते हैं। ईरानी नौसेना के कमांडर एडमिरल तंगसीरी ने एकटीवी कार्यक्रम के दौरान नौसेना की रक्षा क्षमताओं और सैन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना ने रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार की मिसाइलें, ड्रोन और पनडुब्बियां तैयार की हैं जो नई युद्धक चुनौतियों का सामना कर सकती हैं।

एडमिरल तंगसीरी ने शहीद बाकिरी ड्रोन कैरियर का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक बहुउद्देश्यीय पोत है, जिसका एक नौसैनिक अड्डा है और यह दो मिसाइल समूहों सहित 14 मिसाइल लांचर ले जाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसा जहाज बनाया है जो उसी डिजाइन के अमेरिकी मॉडल्स से बेहतर है और जरूरत पड़ने पर हम इसका अनावरण भी कर सकते हैं।

एडमिरल तंगसीरी ने फारस की खाड़ी में ईरान-अमेरिका संघर्ष के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका आज हमारे तेल टैंकरों पर हमला नहीं कर सकता है और अगर ऐसा होता है तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी हम पर फारस की खाड़ी में हमला नहीं कर सकते, क्योंकि वह जानते हैं हम किया कर सकते हैं।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha