हमास ने अपनी क़ैद में बंद ज़ायोनी-अमेरिकी बंधक का वीडियो जारी करते हुए युद्ध अपराधी नेतन्याहू पर संगीन आरोप लगाए हैं। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने ज़ायोनी-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर का एक वीडियो जारी किया है, जिसे 7 अक्टूबर, 2023 से ग़ज़्ज़ा पट्टी में रखा गया है। शनिवार को जारी वीडियो में एडन शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा है। उसने कहा, "मैं यहां क्यों हूं, अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर क्यों नहीं हूं?"
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एडन का जन्म मक़बूज़ा फिलिस्तीन के तल अवीव में हुआ था और वह अमेरिका के न्यू जर्सी में पला-बढ़ा है। साल 2022 में हाई स्कूल पास करने के बाद वह सेना में भर्ती होने के लिए इस्राईल लौट आया था। 7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी मुजाहिदों ने उसे बंदी बना लिया था।
वीडियो में एडन ने अपनी परेशानियों को बताया और ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के हाथों चल रहे फिलिस्तीनी लोगों के जनसंहार के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने ज़ायोनी सरकार पर उनकी रिहाई सुनिश्चित न करने का आरोप लगाया।
आपकी टिप्पणी