28 मार्च 2025 - 21:32
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के लिए रमज़ान की रहमत, 500 क़ैदी होंगे आज़ाद 

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को माफी दी थी। 

संयुक्त अरब अमीरात की जेलों में बंद भारतीय मोल्ल के लोगों के लिए माहे मुबारक रमज़ान ज़्यादा ही रहमतों भरा साबित हुआ।  संयुक्त अरब अमीरात प्रशासन ने जेलों में बंद 500 भारतीय क़ैदियों को आज़ाद करने का फैसला किया है। रमजान के पाक महीने के दौरान रहम दिखाते हुए यूएई ने कैदियों को माफी देने का ऐलान किया है। रिहा किए गए कैदियों में 500 से ज्यादा भारतीय नागरिक शामिल हैं। फरवरी के आखिर में लागू किए गए इस फैसले के तहत राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को माफी दी थी। 

शेख मोहम्मद बिन राशिद के जरिए दिया गया माफीनामा अलग-अलग देशों के क़ैदियों पर लागू हुआ जिन्हें दुबई के सुधारात्मक और दंडात्मक सुविधाओं में रखा गया था। इस माफीनामे का मकसद उन्हें अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने और समाज में फिर से शामिल होने की इजाज़त देना है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha