सीरिया पर अमेरिकी ज़ायोनी समर्थित आतंकी गुट HTS के क़ब्ज़े के बाद से ही इस देश पर विभाजन और एक बड़े हिस्से पर ज़ायोनी क़ब्ज़े का खतरा बढ़ता जा रहा है।
ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार के बाद एक बार फिर सीरिया के कई हिस्सों पर विध्वंसक हमले किये।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मध्य सीरिया के हुम्स शहर में दो शक्तिशाली विस्फोट सुने गए। ये विस्फोट ज़ायोनी युद्धक विमानों द्वारा लेबनानी हवाई क्षेत्र से सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने और हुम्स शहर के आसपास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के बाद हुए।
स्थानीय सूत्रों का कहना है ज़ायोनी हवाई हमला हुम्स के दक्षिण-पश्चिम में शंशर और शम्सिन क्षेत्रों पर केंद्रित था।
आपकी टिप्पणी