20 मार्च 2025 - 15:28
हज़रत ज़ैनब के हरम मे जारी रहेंगे शबे क़द्र के आमाल 

बाकी दो शब के आमाल भी स्थानीय समयनुसार रात ठीक ९ बजे शुरू होंगे जिसमे सब लोग हिस्सा ले सकते हैं । 

सीरिया के तेजी से बदलते  घटनाक्रम तकफीरी आतंकियों के कब्जे के बीच हमेशा ही सय्यद ज़ैनब दमिश्क मे स्थित हज़रत ज़ैनब के रोज़े पर संकट बना रहता है लेकिन 19वीं माहे मुबारके रमज़ान को यहाँ शबे क़द्र के आमाल सुकूनके साथ अंजाम दिए गये और बाकी दोनों शब मे भी यहाँ आमाल अंजाम दिए जाएंगे। 

19वीं माहे मुबारके रमज़ान के आमाल शेख अदहम खतीब की मौजूदगी मे अदा किए गए । बाकी दो शब के आमाल भी स्थानीय समयनुसार रात ठीक ९ बजे शुरू होंगे जिसमे सब लोग हिस्सा ले सकते हैं । 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha