सीरिया पर इस्राईल के हमलों पर चुप रहने वाले दमिश्क पर काबिज तकफीरी आतंकी संगठन HTS के प्रमुख जौलानी और उसके आतंकी पड़ोसी मुस्लिम देश लेबनान पर आए दिन हमले करते हुए आतंक मचा रहे है ताकि लेबनान का धैर्य टूटे तो ज़ायोनी लॉबी की साजिश के तहत क्षेत्र फिर एक नई जंग मे उलझ जाए।
ताज़ा घटनाक्रम मे जौलानी शासन से जुड़े आतंकवादियों ने पूर्वी लेबनान के "हौश अल-सईद अली" क्षेत्र पर हमला किया, नागरिकों की संपत्ति लूटी और घरों में आग लगा दी।
कुछ समय पहले भी , लेबनानी नागरिकों के घरों पर आतंकवादी हमलों की रिपोर्ट मिलने के बाद, लेबनानी सेना बेकाअ क्षेत्र में पहुंची थी।
हाल के दिनों में लेबनान और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव और सशस्त्र झड़पें देखी गई हैं।
आपकी टिप्पणी