9 मार्च 2025 - 00:41
जौलानी के लड़ाकों ने 400 से अधिक लोगों की हत्या की 

कुछ दिन पहले जौलानी प्रशासन के अत्याचारों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले सीरियन लोगों को आतंकी गठबंधन हैयते तहरीरे शाम की तरफ से जनसंहार का सामना करना पड़ रहा है ।

सीरिया की सत्ता पर काबिज HTS के आतंकियों ने सीरिया  मे कत्ले आम शुरू कर दिया है। अलवी और अल्पसंख्यक शिया समुदाय के खिलाफ HTS के आतंकी लगातार जनसंहार मचा रहे हैं । सीरिया के टार्टस प्रांत के बाहरी इलाके में स्थित बनियास शहर की आबादी मुख्य रूप से अलवी हैं, अल-जौलानी अंतरिम सरकार के एजेंटों द्वारा चलाए जा रहे व्यापक सफाई अभियान से खुद को बचाने के लिए बानियास शहर के वासी मदद की गुहार लगा रहे हैं। कुछ दिनों से जौलानी प्रशासन के अत्याचारों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले सीरियन लोगों को आतंकी गठबंधन हैयते तहरीरे शाम की तरफ से जनसंहार का सामना करना पड़ रहा है । इसकी शुरुआत पिछले गुरुवार को अल-जौलानी के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की सेनाओं की दमनकारी कार्रवाइयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद हुई थी, और अब तक आतंकियों की ओर से लक्षित और जातीय सफाए के तहत 400 से अधिक लोगों और नागरिकों का नरसंहार हो चुका है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha