18 नवंबर 2024 - 15:31
जुमा का खुत्बा या तक़रीर से पहले लेनी होगी परमिशन

"छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जो भी बयान होगा, पहले उसका अप्रूवल वक्फ बोर्ड से कराना पड़ेगा।

भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के राज्य वक्फ बोर्ड की तरफ से मस्जिदों के खतीब को एक एडवाइजरी दी गई है। अब छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में अगर कोई भी खतीब खुतबा देगा या कोई बयान देगा तो उसे पहले वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज को दिखाना होगा। बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने कहा है कि "छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जो भी बयान होगा, पहले उसका अप्रूवल वक्फ बोर्ड से कराना पड़ेगा। 

वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जुमा के दिन अक्सर मौलाना जो बयान देते हैं, वह सौहार्द वातावरण को बिगड़ने का काम करते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। खतीब जो भी बयान देने वाले हैं, वह बयान पहले हमको भेजें और बोर्ड से अप्रूवल लें, उसके बाद बयान देंगे।