यमन द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन मे अपने सैन्य अभियान के बीच इस्राईल के जब्त किए गए जहाज़ गैलेक्सी लीडर पर अमेरिका ने हवाई हमले किए हैं। यमन के अल-मसीरह टीवी चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने जब्त किए गए ज़ायोनी जहाज गैलेक्सी लीडर को तीन बार निशाना बनाया।
अल-अरबिया ने भी अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका ने कल रात यमन के छह प्रांतों पर 54 बार बमबारी की। यह पहली बार नहीं है कि इस जहाज को अमेरिकियों ने निशाना बनाया है। इस जहाज को इस से पहले भी अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने भी निशाना बनाया था।
यमनी सशस्त्र बलों ने नवंबर 2023 मे ज़ायोनी जहाज "गैलेक्सी लीडर" को जब्त कर लिया था। पिछले जनवरी में अंसारुल्लाह ने इस जहाज के चालक दल को रिहा कर दिया था।
गज़्ज़ा पर बड़े पैमाने पर ज़ायोनी सेना के बर्बर हमलों के बीच, यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने ऐलान करते हुए कहा था कि यमन की नौसेना ने फिलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध के साथ एकजुटता दिखाते हुए लाल सागर में गैलेक्सी लीडर जहाज को जब्त कर लिया है।
आपकी टिप्पणी