18 अक्तूबर 2024 - 11:35
याह्या सिनवार के क़त्ल में अमेरिका का कोई रोल नहीं

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसके सैनिक ज़ायोनी अभियान में शामिल नहीं थे, जिसमें हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हुई।

फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए सशस्त्र आंदोलन के अग्रणी दल हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की शहादत के बाद अमेरिका ने कहा है कि हमास प्रमुख की ज़ायोनी बलों द्वारा की गयी हत्या में अमेरिका का कोई रोल नहीं है। 

अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसके सैनिक ज़ायोनी अभियान में शामिल नहीं थे, जिसमें हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हुई।  पेंटागन के प्रवक्ता एयर फोर्स मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा, "यह एक ज़ायोनी ऑपरेशन था। इसमें अमेरिकी सेना सीधे तौर पर शामिल नहीं थी। ग़ज़्ज़ा जनसंहार में इस्राईल के साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ रहने वाले अमेरिका ने बंधको की रिहाई और उनको पकड़ने के लिए जिम्मेदार हमास नेताओं का पता लगाने और उन्हें खोजने से संबंधित जानकारी और खुफिया जानकारी देने में मदद की है।