ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहे अवैध राष्ट्र इस्राईल के समर्थन में खुल कर मोर्चा संभाल चुके अमेरिका ने यमन में कई स्थानों पर भीषण बमबारी की।
अमेरिका ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले ‘बी-2’ बमवर्षक विमानों से यमनी बलों के भूमिगत बंकरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है।
'अल-मसीरा' समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन की राजधानी सनआ के आसपास हवाई हमले हुए हैं। बता दें कि फिलिस्तीन के समर्थन में ज़ायोनी हितों को निशाना बनाने वाले यमन के खिलाफ ज़ायोनी सेना ने भी यमन के रास इस्सार और हुदेदह इलाकों में कई स्थानों पर हमला किया था। इन हमलों के दौरान, "आईडीएफ ने बिजली संयंत्रों और एक बंदरगाह को निशाना बनाया था।