18 जुलाई 2024 - 05:16
ट्रंप को फिर याद आया सऊदी अरब, सुरक्षा का वादा दोहराया

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खाड़ी देशों को लेकर बाइडेन की नीतियों का कई बार विरोध कर चुके हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति फिर से बनते हैं तो सऊदी अरब की हमेशा रक्षा करेंगे. ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है जब सऊदी अरब की रूस और चीन से नजदीकियां बढ़ रही हैं।

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खाड़ी देशों को लेकर बाइडेन की नीतियों का कई बार विरोध कर चुके हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा सऊदी अरब से की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वाशिंगटन और रियाद के रिश्ते मजबूत थे और बाइडेन के कार्यकाल से बिल्कुल अलग थे। हालांकि सऊदी अमेरिका के रिश्ते हाल के सालों में स्थिर बने हुए हैं लेकिन ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर सऊदी अरब को पश्चिम से दूर और चीन की ओर धकेलने का आरोप लगाया है।