विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे सोमवार, 24 जून को रिहा हो गए। उन्हें लंदन हाईकोर्ट से जमानत मिली और फिर तकरीबन 1,900 दिन जेल में बिताने के बाद वह ब्रिटेन के बेलमार्श जेल से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। असांजे की रिहाई के लिए समूची दुनिया में मुहिम चली। पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करने वाले दुनिया के छोटे-बड़े नामों ने असांजे के पक्ष में माहौल बनाया और फिर उनकी रिहाई का दिन आया। अमेरिकी सरकार को हमेशा असांजे से दिक्कत रही।
अमेरिका की जासूसी के आरोपों में जेल में बंद विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे आख़िरकार जेल से रिहा हो गए। उन्हें ब्रिटेन की लंदन हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। असांजे ने अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौते के तहत जासूसी की बात स्वीकार कुबूल की है। इसके बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ है।
2010 में विकीलीक्स ने कुछ वीडियो जारी किए जिसमें दिख रहा था कि किस तरह अमेरिकी जवान इराक में आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। असांजे ने अफगानिस्तान में अमेरिका की ओर से लड़ रहे सैनिकों से भी संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए थे जिसके नतीजे में अमेरिका बुरी तरह भड़क गया था।