14 मई 2024 - 05:27
ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम गिराने की अनुमति दो, अमेरिकी नेता के बयान से मचा हड़कंप

जैसे हमने जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने का फैसला किया और वह एक सही फैसला था। उसी तरह इस्राईल को भी ग़ज़्ज़ा में जारी लड़ाई को खत्म करने के लिए परमाणु बम दिए जाने चाहिए। वह इस लड़ाई को हार नहीं सकते।

अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद ने ग़ज़्ज़ा में जारी जनसनहार का खुल कर पक्ष लेते हुए ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम गिराने की अपील करते हुए कहा कि इस्राईल को ग़ज़्ज़ा पर उसी तरह परमाणु बम गिराने की अनुमति मिलना चाहिए जैसे अमेरिका ने जापान के नागासाकी और हिरोशिमा शहरों पर परमाणु हमला करते हुए जंग खत्म करा दी थी।

अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम इस्राइल के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के उस फैसले की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने इस्राइल को भेजे जाने वाले तीन हजार भारी बमों की डिलीवरी रोक दी है।

इस अमेरिकी सांसद ने अमेरिका द्वारा जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने का भी बचाव किया और कहा कि वह एक सही फैसला था। अमेरिकी सांसद ने कहा कि इस्राईल को एक यहूदी देश के तौर पर अपने आप को बचाने के लिए वह सब कुछ करना चाहिए, जो वह करना चाहता है।

लिंडसे ने कहा कि जैसे हमने जापान के नागासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराने का फैसला किया और वह एक सही फैसला था। उसी तरह इस्राईल को भी ग़ज़्ज़ा में जारी लड़ाई को खत्म करने के लिए परमाणु बम दिए जाने चाहिए। वह इस लड़ाई को हार नहीं सकते।