5 अगस्त 2023 - 12:37
ईरान सेना प्रमुख का बयान,हमारी असल ताक़त का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल

दुश्मन हम पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है वहीं दूसरी ओर हम उन प्रतिबंधों को अपने पैरों तले रौंदते हुए विकास की नई-नई ऊंचाईयों को छूते जा रहे हैं।


ईरान की शक्तिशाली सैन्य यूनिट आईआरजीसी बल के कमांडर इन चीफ़ जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि ईरान की असली ताक़त तो अभी तक किसी ने देखी ही नहीं है क्योंकि वह अदृश्य है। उन्होंने कहा कि इतने प्रतिबंधों के बाद भी ईरान को शक्तिशाली बनने से कोई नहीं रोक पाया।

ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ़ जनरल हुसैन सलामी ने आईआरजीसी की नौसेना द्वारा किए गए सैड़कों की संख्या में रणनीतिक सिस्टमों और उपकरणों के अनावरण के मौक़े दिए अपने बयान में कहा कि एक ओर दुश्मन हम पर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है वहीं दूसरी ओर हम उन प्रतिबंधों को अपने पैरों तले रौंदते हुए विकास की नई-नई ऊंचाईयों को छूते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान की असली ताक़त को तो किसी को अंदाज़ा ही नहीं हो सकता है, क्योंकि हमारी मुख्य शक्तियां तो अदृश्य हैं। जनरल सलामी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र अपने दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अपने बलबूते पर ताक़तवर बना है।

आईआरजीसी के कमांडर इन चीफ़ प्रमुख ने आईआरजीसी की नौसेना के प्रमुख जनरल एडमिरल अली रज़ा तंगसीरी और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाक़ात में कहा कि ईरानी राष्ट्र ने विश्व में मौजूदा अन्यायपूर्ण व्यवस्था के प्रति जागरूक होकर मज़बूत बनने का एक रास्ता खोज लिया है। उन्होंने कहा कि हम एक सम्मानजनक जीवन के लिए संघर्ष करते हुए जिहाद में अपनी विजय को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।