1 अगस्त 2023 - 18:03
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ईरानी एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ईरान की टीम अब तक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।

ईरान की तीरंदाज़ी टीम के सदस्य रेज़ा शबानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में कांस्य पदक जीता।

18 खेल के क्षेत्रों में दुनिया के 119 देशों के एथलीटों की भागीदारी के साथ, यूनिवर्सिटी के छात्रों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 31 वां दौर 29 जुलाई से चेंगदू, चीन में चल रहा है।

यूनिवर्सियड शूटिंग सेमीफाइनल में ईरान के रेजा शबानी ने जापान को सात-एक से हराया।

रैंकिंग मैच में रज़ा शबानी का सामना मोल्दोवा के खिलाड़ी से हुआ और रज़ा शबानी ने उन्हें 5 के मुकाबले 6 अंकों से हरा दिया और कांस्य पदक जीता।

याद रहे कि चीन के चेंगदू में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में ईरान की टीम अब तक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।