29 जुलाई 2023 - 20:03
ईरान और तुर्किये के बढ़ते संबन्धों से दुश्मन परेशान

अहमद वहीदी का कहना है कि पश्चिम किसी भी स्थति में इस्लामी जगत के विकास को पसंद नहीं करता।

ईरान के गृहमंत्री ने तुर्किये और ईरान को इस्लामी जगत के दो महत्वपूर्ण देश बताया है। 

अहमद वहीदी ने तेहरान में तुर्किये के राजदूत हेजाबी करलांगीच के साथ भेंट में कहा कि इस्लामी जगत के लिए ईरान और तुर्किये विशेष महत्व रखते हैं किंतु पश्चिम और अमरीका, यह नहीं चाहते हैं कि इस्लामी किसी भी स्थति में तरक़्क़ी करे।  ईरान के गृहमंत्री ने कहा कि पवित्र क़ुरआन का अनादर, सभी ईश्वरीय धर्मों के अनादर जैसा है। 

इसी के साथ अहमद वहीदी ने सारे ही क्षेत्रों में ईरान और तुर्किये के संबन्धों को विस्तार को क्षेत्र के लिए सकारात्मक बताया।  उनका कहना था कि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की स्थति में दोनो राष्ट्रों के बीच अधिक से अधिक संपर्क बनाने की भूमिका प्रशस्त होगी। 

इस मुलाक़ात में तुर्किये के राजदूत ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ अपने देश के संबन्धों में अधिक से अधिक विस्तार की बात कही।  उन्होंने कहा कि दोनो देशों के अधिकारी परस्पर सहयोग को मज़बूत करने के पक्षधर हैं। 

याद रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान ईरान और तुर्किये के अधिकारी द्विपक्षीय संबन्धों को पहले से बहुत अधिक मज़बेत करने पर बल देते आ रहे हैं।


342/