उधर, पाकिस्तान मौसम विभाग ने भी चक्रवात बिपारजॉय के कमजोर होकर डिप्रेशन में तब्दील होने की घोषणा की है।
पाकिस्तान मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को बादिन और उमरकोट में तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, लेकिन हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में अपनी गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दे दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के तटीय इलाकों से लोगों की सुरक्षित जगहों पर वापसी भी शुरू हो गई है।