17 मई 2023 - 11:07
अमेरिका ने दी यूएई को धमकी, रूस और चीन से बढ़ते सहयोग से हुआ परेशान।

चीन और रूस के साथ संयुक्त अरब अमीरात के बढ़ते सहयोग से परेशान अमेरिका ने अबू धाबी को मास्को और बीजिंग से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिका ने यूएई, रूस और चीन के बीच बढ़ते आपसी रिश्तों खास कर सैन्य सहयोग पर चेतावनी देते हुए कहा है कि इस से अमीरात को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि उसके और अमेरिका के रिश्ते खराब हो सकते हैं और उसे इसका अंजाम भुगतना होगा।

चीन और रूस के साथ संयुक्त अरब अमीरात के बढ़ते सहयोग से परेशान अमेरिका ने अबू धाबी को मास्को और बीजिंग से दूर रहने की सलाह दी है। अमेरिका ने यूएई, रूस और चीन के बीच बढ़ते आपसी रिश्तों खास कर सैन्य सहयोग पर चेतावनी देते हुए कहा है कि इस से अमीरात को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि उसके और अमेरिका के रिश्ते खराब हो सकते हैं और उसे इसका अंजाम भुगतना होगा। 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद आले नाहयान को चेतावनी दी है कि रूस और चीन के साथ यूएई का बहुत करीबी सैन्य और खुफिया सहयोग संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ उसके रिश्तों को खतरे में डाल रहा है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति ने हाल ही मे चीन और रूस के साथ अपने रिश्तों को मजबूत किया है जिसका अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा । 

इस रिपोर्ट मे कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने मोहम्मद बिन ज़ाएद को अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि सैन्य और खुफिया मामलों मे रूस और चीन के साथ अबू धाबी की बढ़ती नजदीकी अमेरिका और यूएई के रिश्तों को खतरे मे डाल देगी । 

हालांकि इसी अमेरिकी अधिकारी के अनुसार चीन और रूस के मामलों मे संयुक्त अरब अमीरात ने अमेरिका के साथ सलाह मशविरा करने के बाद ही कोई कदम उठाया है । वाशिंगटन और अबूधाबी के रिश्ते भी सुधरने की दिशा मे बढ़ रहे हैं । 

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका और यूएई के बीच तनाव की खबरों के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन ज़ाएद अमेरिका की ऑफिशियल यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं । 

बता दें कि क्लीन एनर्जी के लिए 100 बिलियन डॉलर के जॉइंट कमिटमेंट के बाद अब अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात जो बाइडन के अहम् टारगेट के तहत एक बड़ा रक्षा और कारोबार समझैता करने जा रहे हैं। 

यूएई ने अमेरिका के प्रतिद्विंदी समझे जाने वाले रूस और चीन के साथ अपने रिश्ते मज़बूत किये हैं। बिन ज़ाएद रूस और चीन के नज़दीक जाते मीडिल ईस्ट के नेता के तौर पर खुद को पेश कर रहे हैं और सबसे दोस्ती की उनकी नीति अबू धाबी के सबसे बड़े तेल ग्राहक अमेरिका के लिए एक बड़ी आज़माइश की घड़ी है।