29 अप्रैल 2023 - 17:47
बनारस में इन्हेदामे जन्नतुलबक़ी के 100 साल पूरे होने पर बड़ी संख्या में मोमेनीन ने किया विरोध प्रदर्शन।

बनारस में इस साल भी 8 शव्वाल इंहेदामे जनन्तुल बक़ी के 100 साल पूरे हो जाने के बाद भी हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर आए और आले सऊद के काले करतूतों के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया

बनारस में इस साल भी 8 शव्वाल इंहेदामे जनन्तुल बक़ी के 100 साल पूरे हो जाने के बाद भी हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर आए और आले सऊद के काले करतूतों के विरुद्ध विरोध दर्ज कराया गया। बनारस के अलावा भी दुनिया भर में इस दिन की याद मनाई गई। याद रहे कि आले सऊद ने सऊदी अरब के मदीना शहर में हज़रत मोहम्मद (स.अ) की एकलौती बेटी और उनके शियों के चार इमामों को रौज़ों पर बुल्डोज़र चलवा कर रौज़ों को तुड़वा दिया था तब से आज तक यह कब्रें बिना साए के हैं जबकि हर साल 8 शव्वाल के दिन दुनिया भर से लोग विरोध प्रदर्शन करके रौज़ो को फिर से बनवाने की मांग करते हैंं।