15 मार्च 2023 - 15:59
सीरियन राष्ट्रपति बश्शार असद पहुंचे मास्को, पुतिन से आज करेंगे मुलाक़ात।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपनी आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुँच गए हैं जहाँ वह आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे। रूस सीरिया और तुर्की के संबंधों को फिर से बहाल करने की कोशिशों में लगा हुआ है ऐसे में असद की मॉस्को यात्रा बेहद अहम् हो जाती है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपनी आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुँच गए हैं जहाँ वह आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे। रूस सीरिया और तुर्की के संबंधों को फिर से बहाल करने की कोशिशों में लगा हुआ है ऐसे में असद की मॉस्को यात्रा बेहद अहम् हो जाती है। 

दिसंबर में ही तुर्की के राष्ट्रपति ने दमिश्क़ और अंकारा के रिश्तों को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा था कि मैंने पुतिन से अपील की है कि वह सीरिया और तुर्की के रिश्तों को सुधारने के लिए तीनों देशों की बैठक बुलाएं हालंकि रूस ने अब इस बैठक में ईरान को भी शामिल करने की बात कही है। 

रूस और तुर्की इस बैठक को लेकर बेहद उत्साहित हैं जबकि ईरान ने भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन दमिश्क़ ने तुर्की से बातचीत से पहले कुछ शर्तें रखी है। 

28 दिसंबर, 2022 को अंकारा और दमिश्क के बीच रिश्तों को बहाल करने के सिलसिले में रूस, सीरिया और तुर्की के रक्षा मंत्रियों की एक बैठक मास्को में की गई थी। उस बैठक में तीनों देशों ने एक साझा कमेटी बनाने पर रज़ामंदी ज़ाहिर की थी। जिसके बाद रूस , सीरिया और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक करने का निर्णय लिया गया था.

पुतिन और असद आखिरी बार सितंबर 2021 में मिले थे, जब सीरिया के राष्ट्रपति मॉस्को आए थे। असद अपने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत के लिए इससे पहले कई बार मॉस्को जा चुके हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच अक्तूबर 2015 ,नवंबर 2017 और मई 2018, में बातचीत हुई थी। इसके अलावा दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने नवंबर 2020 में एक बैठक की और इसी साल फरवरी की शुरुआत में फोन पर बात की थी.

वहीँ पुतिन भी राष्ट्रपति असद से मिलने के लिए हाल ही के वर्षों में दो बार दमिश्क़ गए हैं.पुतिन दिसंबर 2017 और जनवरी 2020 में असद के साथ बैठक करने के लिए सीरिया गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बश्शार असद मंगलवार को आधिकारिक यात्रा पर मॉस्को पहुंचे हैं। उन के साथ मंत्रियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी आया है.