मिस्र के सुरक्षाबलों की कार्यवाही में 3 प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। मुर्सी के समर्थकों ने मुहम्मद मुर्सी को अपदस्थ किये जाने की पहली बरसी पर मिस्र के कई नगरों में प्रदर्शन किये और रैलिया निकालीं।
हमारे पास रौज़ों की सुरक्षा के लिये हथियार नहीं हैं लेकिन हौसले हैं और हौसलों के सामने हथियार पस्त हो जाते हैं, इराक़ में रौज़ों की सुरक्षा के लिये हम ईंट की दीवार के आगे इंसानी दीवार बना देंगे, यह बात आज मौलाना कल्बे जवाद ने हज़रत अब्बास अ. की दरगाह लखनऊ में इराक़ में आतंकवादियों के विरूद्ध जेहाद के लिये जमा किये जाने वाले पासपोर्टों के लिये आोजित शिविर के आरम्भ में कही।
अल आलम टीवी चैनल के अनुसार मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और मुस्लिम ब्रदरहुड के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के विरुद्ध प्रदर्शन किए। इस्क़ंदरिया में होने वाले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मोहम्मद मुर्सी की तस्वीरें अपने हाथों में उठा रखी थीं।