AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

30 नवंबर 2023

2:45:01 pm
1416259

पोप फ्रांसिस ने ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना आक्रामकता को आतंकवादी कार्रवाई बताया

पोप फ्रांसिस ने कहा: हम शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह ग़ज़्ज़ा में पानी, रोटी की कमी और आम लोगों की तकलीफों के बढ़ने से चिंतित हैं


मकबूजा फ़िलिस्तीन को पहले भी गुप्त रखी गई एक कॉल में, पोप फ्रांसिस ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल की कार्रवाई को आतंकवादी हरकत बताते हुए इस से बाज़ रहने की चेतावनी दी थी। 

अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप फ्रांसिस ने गज्जा में इस्राईल की सैन्य आक्रामकता को भी आतंकवादी कृत्य बताया।

 दुनिया भर के कैथोलिक ईसाइयों के सर्वोच्च नेता ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में मौजूदा अस्थायी युद्धविराम के विस्तार और कैदियों को रिहा करने और क्षेत्र में मानवीय सहायता भेजने की प्रक्रिया जारी रखने का आह्वान किया। गज़्जा की स्थिति पर अपने साप्ताहिक भाषण के दौरान पोप फ्रांसिस ने कहा: हम शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह ग़ज़्ज़ा में पानी, रोटी की कमी और आम लोगों की तकलीफों के बढ़ने से चिंतित हैं।