30 नवंबर 2023 - 14:35
ग़ज़्ज़ा के शहीदों को इराकी बच्चों ने बैनुल हरमैन कर्बला में दी श्रद्धांजलि+वीडियो

अहले बैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के मुताबिक ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से किए गए हालिया जनसंहार की याद में इराक के बच्चों ने ग़ज़्ज़ा के शहीदों के नाम लिखकर शहीद होने वालों के परिवारों को अपनी संवेदना प्रस्तुत की।


अहले बैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के मुताबिक ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से किए गए हालिया जनसंहार की याद में इराक के बच्चों ने ग़ज़्ज़ा के शहीदों के नाम लिखकर शहीद होने वालों के परिवारों को अपनी संवेदना प्रस्तुत की।