10 सितंबर 2023 - 16:35
लेबनान में नए राष्ट्रपति का मुद्दा, नहीं निकला कोई समाधान।

संसद की बारह बैठकों के बावजूद लेबनान में नए राष्ट्रपति का मुद्दा सुलझ नहीं पाया है।

हिज़बुल्लाह का कहना है कि देश के राष्ट्रपति के चयन के लिए जो भी सकारात्मक पहल की जाएगी हम उसका स्वागत करेंगे। 

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला के कार्यकारी उप प्रमुख ने कहा कि वे लोग जो राष्ट्रीय हितों के अन्तर्गत सहयोग करते हुए लेबनान के भीतर पाए जाने वाले राष्ट्रपति पद के शून्य को भरना चाहते हैं हम उनके साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। 

शेख अली दामूश ने कहा कि हम देश के भीतर राष्ट्रपति पद के शून्य को भरे जाने के पक्षधर हैं ताकि देश के आर्थिक संकट के समाधान के लिए प्रयास किया जाए।  उन्होंने कहा कि हिज़बुल्ला ने फ्रांस की पहल के साथ सहयत किया।  इसी के साथ हमने संसद सभापति नबी बेर्री के निमंत्रण का भी स्वागत किया। 

याद रहे कि लेबनान में राष्ट्रपति पद के खाली रहने के कारण वहां पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।  इस मार्ग में लेबनान के भीतर और बाहर दोनों ओर से बाधाएं तथा रुकावटें डाली जा रही हैं।  लेबनान के राष्ट्रपति का कार्यकाल 31 अक्तूबर 2022 को समाप्त हो गया था।  मीशलऔन के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर लेबनान की संसद अबतक 12 बैठकें कर चुकी है किंतु उसका कोई भी परिणाम नहीं निकल पाया है।