AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

31 अगस्त 2023

11:20:01 am
1390256

हिज़बुल्लाह और इस्राईल का टकराव टालने के लिए लेबनान पहुंचे अमेरिकी अधिकारी

हम हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम लेबनान की धरती को युद्धक्षेत्र नहीं बनने देंगे।



मिडिल ईस्ट से इन दिनों ऐसी खबरें आ रही है जिनके बारे में एक दशक पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य पूर्व के विस्फोटक हालात के बीच इस्राईल और प्रतिरोधी दलों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं लेबनान के शक्तिशाली राजनीतिक दल और लोकप्रिय जनांदोलन हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह तल अबीब की किसी भी उकसावे वाले कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब देगा ।

सय्यद हसन नसरुल्लाह ने अपने हालिया बयान में कहा है कि अगर लेबनान की धरती पर या किसी लेबनानी, ईरानी, सीरियन, फिलिस्तीनी अथवा किसी अन्य को निशाना बनाया जाता है तो हम हर हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। हम लेबनान की धरती को युद्धक्षेत्र नहीं बनने देंगे।

हिज़बुल्लाह और तल अबीब के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मिडिल ईस्ट मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति के सीनियर सलाहकार और विदेश विभाग से संबंधित एक उच्च अधिकारी लेबनान के दौरे पर पहुंचे हुए हैं ताकि इस्राईल और हिज़्बुल्लाह के किसी भी संभावित टकराव को टाला जा सके।

बताते चलें कि अमेरिका के दौरे पर पहुंचे जायोनी युद्धमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की थी। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा था कि यूएनओ को इस्राईल और लेबनान के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए कमान संभालनी होगी।