AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

27 जुलाई 2023

3:32:33 am
1382717

बलरामपुर में 34 मदरसों पर लगेगा ताला, 22 नेपाल बॉर्डर पर

यहां 497 मदरसों का संचालन है, इसमें 463 मदरसों ने यू-डायस पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या के साथ संसाधनों का ब्योरा अपलोड करा दिया है।

मदरसों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है ।इसी क्रम में बलरामपुर में कम से कम 34 मदरसों पर किसी भी वक्त डाला डाला जा सकता है जिसमें 22 मदरसे नेपाल बॉर्डर पर मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच बार पत्र जारी करने के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों व संसाधनों का ब्योरा अपलोड करने से 34 मदरसे कतरा रहे हैं। इसमें से 22 मदरसे नेपाल सीमा से सटे विकास खंडों में संचालित हैं जबकि 12 मदरसे जनपद के अन्य विकास खंडों में स्थित है। प्रशासन ने काल्पनिक छात्र के माध्यम से मदरसा संचालन की आशंका जताई है। अल्पसंख्यक विभाग ने कड़ा रुख अपना लिया है।

अब इन सभी मदरसों की मान्‍यता रद्द करने की संस्तुति मदरसा बोर्ड को भेजी जाएगी।

31 जुलाई तक यू-डायस पोर्टल पर शिक्षकों, छात्रों व मदरसों के संसाधनों का ब्योरा अपलोड नहीं कराया तो इनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

यहां 497 मदरसों का संचालन है, इसमें 463 मदरसों ने यू-डायस पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या के साथ संसाधनों का ब्योरा अपलोड करा दिया है।

21 फरवरी, 29 फरवरी, तीन मार्च, एक मई व 23 मई को पत्र जारी करने के बाद भी 34 मदरसों के संचालक अब तक यू-डायस पोर्टल पर ब्योरा अपलोड नहीं किया है।

 नेपाल सीमा से सटे विकास खंड हरैया सतघरवा के चार, तुलसीपुर के छह, गैंसड़ी के आठ व पचपेड़वा के चार और सदर के एक, उतरौला नगर के एक, श्रीदत्तगंज के छह, उतरौला ग्रामीण के दो व रेहरा बाजार के दो मदरसों को अंतिम पत्र जारी किया गया है।

31 जुलाई तक ब्योरा अपलोड न करने पर इनकी मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है।