AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

21 जुलाई 2023

12:02:19 pm
1381011

भारतः मणिपुर में औरतों को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में चार आरोपी गिरफ़तार, 77 दिन बाद कार्यवाही शुरू

भारत में पुलिस ने मणिपुर राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराए जाने और सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 आरोपियों को तब गिरफ़तार किया जब ढाई महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद इस घटना की वीडियो सामने आ गई और सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः नोटिस ले लिया।

मणिपुर में मई से दंगे हो रहे हैं और 120 से अधिक लोग बुरी तरह मारे जा चुके हैं।

राज्य पुलिस ने ट्वीटर पर बयान जारी करके अब कहा है कि वायरल वीडियो से संबंधित चार मुख्य आरोपियों को गिरफ़तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसा पर उतारू भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर परेड करा रही है। सरकार ने इंटरनेट पर रोक लगा दी है।

हिंदू कट्टरपंथी पार्टी भाजपा के नतृत्व वावली मणिपुर राज्य सरकार ने कहा है कि पुलिस ने घटना के ढाई महीने बाद कार्यवाही की है।

राज्य के मुख्य मंत्री बायर्न सिंह ने ट्वीटर पर कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाएगा और मृत्युदंड पर भी विचार किया जा रहा है।

मणिपुर में मुख्य रूप से ईसाई कूकी सुदाय और हिंदू बहुसंख्या वाले मीटी क़बीलों के बीच तीन मई से दंगे जारी हैं।

घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है।

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने नरेन्द्र मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसने कार्यवाही न की तो हम करेंगे।

342/