AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

21 जुलाई 2023

11:32:35 am
1380985

ज्ञानवापी मस्जिद पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, एएसआई सर्वे कराने का आदेश

मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की गई है. कोर्ट ने ASI को 4 अगस्त तक सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की अपील को ठुकराते हुए मस्जिद परिसर का एएसआई सर्वे कराने की इजाजत दे दी है.

 कोर्ट ने विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे करने की इजाजत दे दी है।

मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को तय की गई है. कोर्ट ने ASI को 4 अगस्त तक सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

दरअसल, 14 जुलाई को वाराणसी के चर्चित श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में मस्जिद का सर्वे कराने की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई थी। तब जिला जज ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया था। 16 मई 2023 को चारों वादी महिलाओं की तरफ से हिंदू पक्ष ने एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद के विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे परिसर की ASI से जांच कराई जाए। इसी याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इजाजत दे दी है।