ईरानी नौसेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने पकड़े गये तेल टैंकर का व्योरा देते हुए कहा है कि इस विदेशी तेलटैंकर को सिपाहे पासदारान के जवानों ने पकड़ा है और तस्करी के तेल को फार्स की खाड़ी से लेकर स्वतंत्र जलक्षेत्रों की ओर लेकर जा रहा था कि सिपाहे पासदारान के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार एडमिरल रमज़ान ज़ीरराही ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि एक विदेशी तेलटैंकर दस लाख लीटर से अधिक तेल गैर कानूनी रूप से लेकर जा रहा था और अमेरिकी सैनिकों को उसे समर्थन प्राप्त था परंतु सिपाहे पासदारान के जवानों ने इस तेलटैंकर को पकड़ लिया और उस पर काम करने वाले सेवा दल के कर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि तस्करी करके तेल ले जाने वाले तेलटैंकर को बचाने के लिए दो अमेरिकी युद्धक विमान भी आये और आखिरी समय तक उन्होंने उसे बचाने की पूरी कोशिश की परंतु उसका भी कोई लाभ नहीं हुआ। MM
342/