











तौहिदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट की ओर से बीते अप्रैल को करवाई गई TMT CHAMPS प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को रविवार को हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कॉलेज में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस सैयद कमल हसन रिजवी मौलाना कल्बे नूरी कॉलेज के सेक्रेटरी नजमुल हसन रिजवी और शाहिद रजा ने मेधावी ओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए।