AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

10 जुलाई 2023

6:02:02 pm
1378533

लखनऊ के छोटे इमामबाड़े में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय नहजुलबलाग़ा सम्मेलन।

लखनऊ छोटे इमामबाड़े में भव्य और एतिहासिक अंतरराष्ट्रीय नहजुल बालाग़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

लखनऊ छोटे इमामबाड़े में अंतरराष्ट्रीय नहजुल बालाग़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अरबी कॉलेज के मौलाना सैयद शमीम उल हसन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौलाना सैयद नजीब उल हसन जैदी मुंबई, हजरत मौलाना मुस्तफा मदनी नूर फाउंडेशन लखनऊ, प्रोफेसर अनीस अशफाक उर्दू विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, आनंद सरकार मौजूद रहे इस मौके पर पूर्व में आयोजित की गई नहजुल बालाग़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

कार्यक्रम की निजामत मौलाना सईद नकवी ने अंजाम दी कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत कारी एजाज हुसैन ने की उसके बाद बच्चों ने अरबी भाषा में एक खूबसूरत नज़्म पेश कर लोगों का मन मोह लिया। 

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत के वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना सैयद शमीमुल हसन ने कहा कि इल्म और साहित्य में हमारे पास तीन अहम पुस्तकें मौजूद हैं एक है पवित्र कुरान, दूसरी नहजुल बलाग़ा का और तीसरी सहीफ़ए कामेला। नहजुल बलाग़ा इल्म का दरवाज़ा कहे जाने वाले अमीरुलमोमेनीन अ.स. के उपदेशों, कथनों और पत्रों का संग्रह है। इसको पढ़ कर अपनी ज़िंदगी को आसान बनाया जा सकता है।