9 जुलाई 2023 - 19:47
मानवाधिकार का दावा करने वाले ज़ाहेदान आतंकी हमले पर चुप हैं

ईरान की मानवाधिकार संस्था के प्रमुख ने ज़ाहेदान के आतंकी हमले पर मानवाधिकारों के दावेदारों की ड्रामाई चुप्पी की कड़े शब्दों में निंदा की।

ईरान के मानवाधकारों के सेक्रेटरी काज़िम ग़रीबाबादी ने ज़ाहेदान के आतंकी हमले और दो पुलिस कर्मियों की शहादत पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि अब वह समय गया है कि जब आतंकवादी, हत्यारों और अपराधियों का समर्थन बंद किया जाए।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने ईरानी पुलिस के दो कर्मियों को शहीद किया, मानवाधिकार के तथाकथित दावेदार कहां हैं? क्यों उन्होंने ड्रामाई चुप्पी अपना रखी है, अब उनके चेहरे से दोग़ली नीतियों का नक़ाब उतरना चाहिए और इन मज़लूम शहीदों को इंसाफ़ मिलना चाहिए।

ज़ाहिदान की मक्की नामक मस्जिद के इमाम मौलवी अब्दुल हमीद ने घटना पर दुख व्यक्त करेते हुए सीस्तान व ब्लोचिस्तान की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा हालात को ख़राब करने वाली हर कार्यवाही से बचा जाए।

ज्ञात रहे कि पिछले दिन सीस्तान ब्लोचिस्तान प्रांत के शहर ज़ाहेदान में 4 आतंकियों ने थाना नंबर 16 पर हैंडग्रेनेड से हमला किया जिसके बाद फ़ायरिंग का आदान प्रदान हुआ। पुलिस ने चारों हमलावर आतंकियों को मार गिराया किन्तु क्रॉस फ़ायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गये।

342/