भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, तूफान 135 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति से टकरा सकता है और तूफान गुजरात के तट से 200 किमी से कम दूरी पर है।
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के प्रभाव में गुजरात के कच्छ जिले के तट पर 2 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है, जबकि पोरबंदर और द्वार जिलों में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
भारतीय मीडिया के अनुसार जूनागढ़ बीच पर लहरें ऊंची हो गई हैं और समुद्र का पानी घरों में घुस गया है, ऊंची लहरों के चलते मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान को देखते हुए संभावित प्रभावित इलाकों से 74 हजार लोगों को निकाला गया है۔
उधर, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अरब सागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज या गुरुवार को किसी भी समय सिंध के कटी बंदर इलाके में जमीन से टकरा सकता है।
मौसम विभाग (पीएमडी) द्वारा जारी ताजा अलर्ट में कहा गया है कि चक्रवात कराची से करीब 230 किलोमीटर दक्षिण, थट्टा से 235 किलोमीटर और केटी बंदर से 155 किलोमीटर दूर स्थित है।
शेरी रहमान का कहना है कि 72 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है, जुलाई में एक और चक्रवात आने की आशंका है।
नई अपडेट के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, गुजरात के तट पर करीब 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा और भारी बारिश शुरू हो चुकी है. गुजरात के जिस इलाके में समुद्र तट से यह चक्रवाती तूफान टकरा रहा है