AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

4 जून 2023

1:39:59 pm
1371126

ईरान को अशांत करने के लिए अमरीका फिर हुआ सक्रिय

ईरान से लगने वाली इराक़ की सीमा पर सक्रिय कई आतंकी गुटों का अमरीका समर्थन करता है।

इराक़ के एक नेता ने बताया है कि अमरीका उन छह आतंकी गुटों का समर्थन करता है जो ईरान से लगने वाली इराक़ की सीमा पर सक्रिय हैं।

जब्बार औदा के अनुसार यह गुट ईरान से लगने वाली इराक़ के कुर्दिस्तान वाले क्षेत्र में सक्रिय हैं।  अमरीका अपने इस काम से क्षेत्र में अशांति पैदा करना चाहता है।  उनका कहना था कि हम इस प्रकार की गतिविधियों को अवैध मानते हैं। 

इराक़ी नेता औदा कहते हैं कि ब्रिटेन की मतभेद फैलाने वाली नीति का अनुसरण करते हुए अमरीका, क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्राीय स्तर पर यह काम करता है।  इस काम से वह क्षेत्र को अशांति बनाए रखना चाहता है। 

उन्होंने कहा कि यह काम इराक़ के संविधान के अनुसार से भी अवैध है क्योंकि इराक़ी संविधान में देश की भूमि से पड़ोसी देश के विरुद्ध किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि अवैध है।  औदा ने कहा कि वाशिग्टन ने कुर्दिस्तान के क्षेत्र में आतंकी गुटों का समर्थन करके इसको ख़तरनाक बना दिया है। 

इराक़ के इस नेता के अनुसार आतंकी गुट, अमरीकी गुप्तचर एजेन्सियों का मोहरा हैं जिनको वह अपने हिसाब से प्रयोग करता रहता है।  इराक़ के कुर्दिस्तान क्षेत्र के पहाड़ी इलाक़ों में कई आतंकी गुट सक्रिय हैं जिनको अमरीका का वित्तीय समर्थन हासिल है।

342/