AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

4 जून 2023

1:38:51 pm
1371124

अफ़ग़ानिस्तान में फैलते आतंकवाद से हम बहुत चिंतित हैंःइमाम अली रहमान

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति ने अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर गंभीर चिंता दर्शाई है।

इमामअली रहमान ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि तालेबान के नियंत्रण वाले अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवाद फैल रहा है जो चिंता का विषय है। 

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी प्रांतों में अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद सक्रिय है।  उन्होंने विश्व समुदाय से मांग की है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक सहायता की जाए। 

हालांकि तालेबान ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति के बयान को निरधार बताते हुए कहा कि इस बारे में वार्ता की जा सकती है।  तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा है कि हमारी यह नीति है कि किसी भी पड़ोसी देश को कोई नुक़सान न पहुंचने पाए। 

जबसे तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभाली है उस समय से उसके पड़ोसी देशों में यह चिंता पैदा हो गई है कि अफ़ग़ानिस्तान से दूसरे देशों में आतंकवाद फैल सकता है।  हालांकि इस बारे में तालेबान पहले भी यह कह चुके हैं कि वे अफ़ग़ानिस्तान की भूमि को किसी भी पड़ोसी देश के विरुद्ध प्रयोग किये जाने की अनुमति नहीं देंगे किंतु पड़ोसी देशों की शिकायत है कि अफ़ग़ानिस्तान की भूमि से उनके क्षेत्र में कई बार हमले हुए हैं।  कुछ का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के भीतर आतंकी गुटों के कैंप मौजूद हैं।

342/