AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 जून 2023

8:31:04 pm
1370682

सीरिया ने अमरीका की तेल की चोरी को अस्वीकार क़रार दे दिया

सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा है कि तेल के स्रोतों को नियंत्रित करने और वेनेज़ुएला पर प्रतिबंध जैसी सीरिया के तेल की चोरी की जो कार्यवाही अमरीका अंजाम दे रहा है, वह सब हमारी नज़र में अस्वीकार्य और निंदनीय है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री ने मधयपूर्व और एशिया के मामले में वेनेज़ुएला की उप विदेशमंत्री तातीना मोरनू से जिन्होंने दमिश्क़-काराकास के बीच सीधी हवाई लाइन शुरु होने के उपलक्ष्य में सीरिया की यात्रा की, मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मज़बूत संबंधों पर भी रोशनी डाली गयी जिसका आधार राष्ट्रपति बश्शार असद और वेनेज़ुएला के पूर्व दिवंगत नेता ह्यूगो चावेज़ और उसके बाद निकोलस मादूरू ने रखा। दोनों पक्षों ने समस्त क्षेत्रों में संबंधों में विस्तार पर बल दिया।

सीरिया के विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए पश्चिमी देशों की ओर से दोनों देशों पर दबाव और डिक्टेट किए जाने की कड़ी आलोचना की और सीरिया की ओर से वेनेज़ुएला के समर्थन पर बल दिया है। (AK)   

342/