AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 जून 2023

8:30:39 pm
1370681

इस्राईल की जेल में क़ैद उम्र क़ैदी फ़िलिस्तीनियों की संख्या कितनी है?

आजीवन कारावास की सज़ा पाने वाले फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या 558 तक पहुंच गई है।

फ़िलिस्तीन के सूचना केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, अल-कुद्स की संस्था के प्रवक्ता तामिर अल-ज़आनीन ने घोषणा की कि ज़ायोनी शासन की अदालत द्वारा दो क़ैदियों यूसुफ समीह आसी और "यहिया मुहम्मद मरई को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के साथ ही इस्राईल की जेल में क़ैद फ़िलिस्तीनी कैदियों की संख्या बढ़कर 558 तक पहुंच गयी।

इस्राईली जेल प्रशासन ने इन दो फ़िलिस्तीनी युवकों को 30 साल की जेल की सजा सुनाई और डेढ़ लाख शेकेल का जुर्माना लगाया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 42 फ़िलिस्तीनी क़ैदी अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस के निवासी हैं जिनमें से सबसे पुराने क़ैदी समीर इब्राहिम अबू नेमा हैं जो 1986 से हिरासत में हैं।

4 हज़ार 900 फ़िलिस्तीनी क़ैदी अभी भी ज़ायोनी शासन की जेलों में बंद हैं। एक हजार फिलिस्तीनी प्रशासनिक हिरासत में हैं और उनमें से लगभग 400 ने 20 साल से अधिक समय हिरासत में बिताया है। (AK)

342/